वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने ओपनिंग डे पर 9 करोड़ 28 लाख रुपये का बिजनेस किया। फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने उम्मीद के हिसाब से बिजनेस निकालकर दिया है। आंकड़ों की माने तो फिल्म का सेकेंड डे बिजनेस 11 करोड़ 80 लाख के आसपास रहा है। हालांकि अभी आधिकारिक आंकड़े आने बाकी हैं। अगर अनुमानित आंकड़ों को सही मानें तो फिल्म अभी तक 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो एक फैमिली स्टोरी है। फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के बारे में है जो शादी के बाद खुश नहीं है और अब तलाक लेना चाहता है। हालांकि वह अपने पिता के सामने इस बात को कहने में संकोच कर रहा है। हालांकि बाद में उसे पता चलता है कि उसका बाप भी सेम ट्रैक पर सोच रहा है।

Comments are closed.