मुरैना: मुरैना में चुनावी रंजिश में एक युवक पर पूर्व सरपंच व उसके लोगों ने हमला बोल दिया। मामला हरचंदबसई गांव का है। इस गांव का सुरेन्द्र सिंह परमार दूध दुहाने का काम करता है। वोट डालने के बाद वह दूध दुहाने जा रहा था उसी दौरान उसी गांव के पूर्व सरपंच व उसके आदमियों ने उसे घेर लिया और सिर में धारदार हथियार से वार किया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया है। उसके परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल मुरैना लाए जहां कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बता दें, कि हरचंदबसई गांव निवासी सुरेन्द्र सिर परमार व गांव के पूर्व सरपंच मटरे की अनबन चलती थी। बीते दिन सरपंची के चुनाव में पूर्व सरपंच मटरे चाहता था कि सुरेन्द्र सिंह वहां वोट डाले जहां वह चाहता है लेकिन सुरेन्द्र सिंह ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया था। मतदान वाले दिन सुरेन्द्र सिंह अपना वोट डालकर आ रहा था। पूर्व सरपंच मटरे समझ गया कि उसने अपना वोट कहा डाला होगा, लिहाजा अपने भतीजों व अन्य साथियों को लेकर उसने सुरेन्द्र सिंह को उस समय घेर लिया जब वह दूध दुहाने के लिए सोवरन सिंह राठौर के यहां दूध दुहाने पहुंचे। उन लोगों ने सुरेन्द्र सिंह के साथ मारपीट की तथा उनके सिर में धारदार हथियार से वार किया जिससे उनके सिर से खून की धारा बह निकली तथा वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा।मौके पर मौजूद पुलिसखंडे डालकर रोक दिया उसका रास्तापूर्व सरपंच मटरे चाहता था कि सुरेन्द्र सिंह उसके घर से खड़े प्रत्याशी को वोट दे। जब उसने ऐसा नहीं किया तो उसने उसके रास्ते में जो कि उसके घर के सामने से होकर जाता था, उसे खंडे डालकर ब्लॉक कर दिया। उसके बाद जब वह घूमकर दूध दुहाने पहुंचा तो उस पर अपने भतीजों व साथियों सहित हमला बोल दिया।सिविल लाइन व कोतवाली पुलिस पहुंची मौके परघटना की सूटना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में घायल अवस्था में ही उसे जिला अस्पताल लेकर आए तो कोतवाली पुलिस अस्पताल में पहुंच गई। पुलिस इस डर से पहुंची थी कि कहीं वे लोग हंगामा खड़ा न कर दें।
यह भी पढ़ें
6409500cookie-checkसिर में चोट मारकर किया घायल, पुलिस की सुरक्षा में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे
Comments are closed.