सिवनी की घटना पर फिर गर्मा सकती है सियासत, 23 मई को पीड़ित परिवारों से मिलने जाएंगे कमलनाथ, आज आदिवासी विधायकों के साथ की बैठक
भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते आदिवासियों पर लगातार हो रहे अत्याचार को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस के आदिवासी विधायकों की बैठक ली। मीटिंग में सिवनी, मंडला और नेमावर की घटना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में आदिवासियों की रक्षा कैसे की जाए इसको लेकर मंथन किया गया।
साथ ही आदिवासियों पर हो रहे हिंसा की घटना को लेकर सरकार की घेराबंदी कैसे की जाए, इसको लेकर भी रणनीति बनाई गई। बैठक में ये भी फैसल लिया गया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 23 मई को सिवनी जाएंगे और मृतक आदिवासी परिवारों से मुलाकात करेंगे।
बतादें सिवनी में गौकशी के शक में दो आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें बाद काफी सियासी हंगामा देखने को मिला था। अब एक बार फिर कमलनाथ के सिवनी दौरे को लेकर प्रदेश की सियासत आदिवासियों के मुद्दे पर गर्मा सकती है।
Comments are closed.