भिलाई: पालिका बाजार को बीएसपी ने तोड़ाभिलाई टाउनशिप के हृदयस्थल सिविक सेंटर में BSP के नगर सेवा विभाग ने अवैध कब्जे को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। नगर सेवा विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बेदखली की कार्रवाई की। इस दौरान सिविक सेंटर के पास अवैध रूप से संचालित पालिका बाजार की सभी 17 दुकानों को तोड़ दिया गया है।कार्रवाई करने पहुंचे बीएसपी व पुलिस के अधिकारीभिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग ने सोमवार को यह कार्रवाई संपदा न्यायालय के बेदखली आदेश के परिपालन में किया। यह कार्रवाई कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस बल की उपस्थिति में की गई। BSPके मुताबिक सिविक सेंटर क्षेत्र में लगभग बीस हजार स्क्वायर फ़ीट जमीन पर अवैध कब्जा करके व्यापार किया जा रहा है। इस जमीन के बाजर मूल्य की बात करें तो वर्तमान में यह लगभग अठारह करोड़ रुपये से अधिक है। बीएसपी प्रबंधन कार्रवाई के लिए खुद जेसीबी लेकर पहुंचा था। उनके द्वारा बांस बल्लियों से घिरे अवैध कब्जों को हटाया गया। इस कार्रवाई से इस क्षेत्र में संचालित अन्य बेजा कब्जा दुकानों व अन्य कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है।बेजाकब्जा पर चला बीएसपी का बुल्डोजरBSP के प्रवर्तन विभाग ने सभी संबंधित लोगों से निवेदन किया है कि भिलाई शहर की खोई गरिमा और प्रतिष्ठा जो अवैध कब्जा की वजह से खो गई है उसे वापस मूल रूप में लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान और महायज्ञ में सभी राजनीतिक दल, व्यक्ति, ट्रेड यूनियन, ऑफिसर्स एसोसिएसन का सहयोग चाहिए। उनके सहयोग से ही यह संभव हो पाएगा।बेजा कब्जाधारकों ने लगानी शुरू किया पॉलिटिकल अप्रोचजिन बेजा कब्जा धारकों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है वह काफी डरे हुए हैं। उनके द्वारा अब कार्रवाई को रोकने के लिए विधायक, मंत्री व अन्य नेताओं से अप्रोच लगाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ शहर के प्रबुद्ध जन व भिलाई इस्पात संयंत्र के लोग इस कार्रवाई से खुश हैं। उनका कहना है कि यदि इस कार्रवाई को रोकने के लिए कोई नेता मंत्री या अधिकारी सामने आया तो वह लोग उसका पुरजोर विरोध करेंगे।
यह भी पढ़ें
5576900cookie-checkसिविक सेंटर में बने अवैध बजार को किया गया ध्वस्त; 18 करोड़ रुपए की जमीन पर था कब्जा
Comments are closed.