लुधियाना: आरोपियों का मैडिकल करवाने सिविल अस्पताल पहुंची थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ।पंजाब के शहर लुधियाना में 5 दिन पहले कुछ युवकों द्वारा जमकर तोड़फोड़ की गई थी। इस मामले में लुधियाना कमिश्रनर कौस्तुभ शर्मा ने खुद स्टडी की और सूत्र बताते है कि अभी तक करीब 27 युवकों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैआज थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने करीब 21 आरोपियों का सिविल अस्पताल में मैडिकल करवाया।बताया जा रहा है कि मैडिकल करवाने के उपरांत आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं कुछ युवकों का पुलिस रिमांड भी ले रही है।इस मामले में जिन ग्रुप्स में चैट हुई थी। पुलिस गुप चैट से ही आरोपियों की वेरीफिकेशन कर रही है। बताया जा रहा है कि एक युवक होशियारपुर का भी है जिसे गिरफ्तार करने के पुलिस प्रयास कर रही है।युवकों ने डंडे और लोहे की रॉड से तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने उन युवकों की भी पहचान करवा ली और गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने डिवीजन नंबर 5 के बाहर पुलिस की PCR वैन को डंडों से तोड़ा था इन्हींप्रदर्शनकारियों ने जगराओं पुल की तरफ लगे बैरीकेड को भी हटाया था।बैरीकेड हटाकर प्रदर्शनकारियों ने उग्र रूप धार लिया और लोकल अड्डा पर लगे पुलिस बूथ की भी तोड़फोड़ की थी। इसके बाद हमलावर रेलवे स्टेशन में घुस गए थे और अंदर आकर स्टॉलों और सरकारी ऑफिस में तोड़फोड़ की थी। पुलिस इस मामले में बाकी के आरोपियों को पकड़ने के लिए रेड कर रही है।बता दें पुलिस बाकी के आरोपियों को पकड़ने के लिए पंजाब के अलग-अलग शहरों में रेड कर रही है।

Comments are closed.