पटना। बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर शुक्रवार की सुबह से सीबीआइ की छापेमारी चल रही है। मामला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन लेने से जुड़ा है। कार्रवाई के दौरान राबड़ी आवास के बाहर राजद कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। राजद नेताओं का कहना है कि सीबीआइ की टीम ने राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को अपशब्द कहे हैं। आरोप लगाते हुए राजद विधायकों के साथ ही कार्यकर्ता दरवाजा पीटने लगे। उन्होंने राबड़ी आवास का गेट भी तोड़ने की कोशिश की। हंगामा देख तेजप्रताप बाहर आए और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की। सूचना मिलने पर सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची।
शुक्रवार की दोपहर छापेमारी के दौरान राजद कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और राबड़ी आवास के बाहर सीबीआइ का पुतला फूंक दिया। इसके बाद आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी करते हुए बीएसएपी फोर्स को तैनात कर दिया गया। इस बीच शाम करीब छह बजे राजद नेता शक्ति यादव ने कहा कि राबड़ी देवी और लालू के बड़े बेटे व विधायक तेजप्रताप को सीबीआइ की टीम ने अपशब्द कहे हैं। इतना सुनते ही मौके पर मौजूद राजद विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उग्र हो गए। सभी राबड़ी आवास के गेट पर पहुंच गए और दरवाजा पीटने लगे। सीबीआइ के खिलाफ नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं को देखकर तेजप्रताप को घर के बाहर आना पड़ा। गेट के ऊपर से तेजप्रताप ने राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि शांति बनाए रखें। मामले को देखते हुए सीबीआइ की अनुमति पर अब्दुल बारी सिद्दिकी को आवास के अंदर दाखिल किया गया। सूचना मिलने पर कुछ ही देर में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा पहुंचीं। एएसपी के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल राबड़ी आवास के बाहर तैनात कर दिया गया है।
Comments are closed.