सतना: सतना जिले की जनपद पंचायत अमरपाटन के ग्राम खजुरी सुखनन्दन में मतदान केंद्र के बाहर सील लगे मतपत्र फटे पड़े मिलने से हंगामा मच गया है। इस घटना ने मतदान दल की भूमिका पर तो सवाल खड़े ही किए हैं अमरपाटन ब्लॉक में निर्वाचन की निष्पक्षता पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं।हालांकि मुकुंदपुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फटे पड़े बैलेट पेपर जब्त कर लिए हैं लेकिन प्रशासनिक अफसरों ने इस पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है। जानकारी के मुताबिक अमरपाटन जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 अंतर्गत ग्राम खजुरी सुखनन्दन में मतदान केंद्र नंबर 127 के बाहर सील लगे मतपत्र फटे पड़े मिले हैं। यहां दूसरे चरण में पंचायत चुनाव हुए हैं।खजुरी सुखनन्दन के स्कूल में रहे इस पोलिंग बूथ के बाहर जो पीले रंग के मतपत्र फटे पड़े मिले हैं वह जनपद पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के हैं। उनमें सीरियल नंबर भी दर्ज हैं।पोलिंग बूथ के बाहर सील लगे मतपत्रों के इस तरह फटे पड़े मिलने से हंगामा मच गया है। जिले भर में गर्म चर्चाओं के बीच मतदान दल की भूमिका और निष्पक्ष निर्वाचन के प्रशासनिक दावों पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।बताया जाता है कि मतदान के बाद जिस वक्त मतगणना की जा रही थी तभी जनपद सदस्य पद के अभ्यर्थी सुग्रीव सिंह ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने पीठासीन अधिकारी से शिकायत की थी कि जितने मत पड़े हैं उतने गिने नहीं जा रहे, मत कम हैं। लेकिन उस वक्त शिकायत अनसुनी कर दी गई लिहाजा सुग्रीव ने तहसीलदार से शिकायत की।फटे मिले मतपत्रतहसीलदार देर रात मतदान केंद्र पहुंचे और उन्होंने यह आश्वस्त किया कि सुबह पुनर्गणना करा दी जाएगी। लेकिन जब फिर भी नतीजा नहीं निकला तो अभ्यर्थी ने जिला निर्वाचन अधिकारी तक भी अपनी बात पहुंचाई थी।संभवतः उस वक्त अभ्यर्थी की शिकायत को संजीदगी से नहीं लिया गया लेकिन अब जब सील लगे मतपत्र मतदान केंद्र के पिछवाड़े फटे पड़े मिले हैं तो प्रशासनिक अफसरों में भी हड़कंप मच गया है। मंगलवार को यह घटना सामने आने के बाद मुकुंदपुर चौकी पुलिस ने पहुंच कर बैलेट पेपर जब्त कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें
6502400cookie-checkसुखनंदन में मतदान केंद्र के बाहर फटे पड़े मिले सील लगे मतपत्र, मतदान दल की भूमिका पर उठे सवाल
Comments are closed.