चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) जांच नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दायर याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पंजाब पुलिस इसकी जांच कर रही है। वह सही दिशा में चल रही है। इसलिए सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है।सुप्रीम कोर्ट ने पिटीशन करने वाले नेता के वकील को पूछा कि उनका क्या इंटरेस्ट है तो उन्होंने बताया कि जगजीत मिल्खा नेता हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने नसीहत दी कि मूसेवाला हत्याकांड को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आगे की सुनवाई से इनकार कर दिया। मानसा के भाजपा नेता जगजीत मिल्खा ने यह याचिका दायर की है।भाजपा नेता जगजीत मिल्खा ।मूसेवाला के पिता भी उठा चुके सवालसिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी जांच पर सवाल उठा चुके हैं। उनका कहना है कि मूसेवाला को कत्ल करवाने वाले 2 पापी अभी तक कानूनी शिकंजे में नहीं आए। हत्या के बाद भी उन्होंने इसकी हाईकोर्ट जस्टिस से जांच की मांग की थी। जिसमें CBI और NIA भी मदद करे। केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग को लेकर वह चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले थे।पंजाब पुलिस से तेज कार्रवाई कर रही दिल्ली पुलिसमूसेवाला हत्याकांड की जांच में पंजाब पुलिस को ज्यादा कामयाबी नहीं मिल रही। पंजाब पुलिस ने हत्याकांड में मदद करने वाले 14 लोग जरूर पकड़े हैं लेकिन कोई शार्पशूटर नहीं पकड़ पाई। इसके उलट दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 3 शार्प शूटर प्रियवर्त फौजी, अंकित सेरसा और कशिश उर्फ कुलदीप को पकड़ लिया। पंजाब पुलिस उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करने तक सीमित है।
यह भी पढ़ें
6700600cookie-checkसुप्रीम कोर्ट ने पिटीशन की सुनवाई से इनकार किया; केस को सियासी रंग न देने की नसीहत
Comments are closed.