सीकर: चोरों ने रेस्टोरेंट का तोडा ताला।सीकर शहर में रेस्टोरेंट का ताला तोड़कर चोर सामान लेकर भाग गए। सुबह मालिक के आने पर वारदात का पता चला। पूरा सामान बिखरा था। सूचना पर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया।रेस्टोरेंट मालिक सुभाष ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया कि उसकी कदमा का बास बस स्टैंड पर राधा कृष्ण रेस्टोरेंट के नाम से दुकान है। रात को दुकान पर ताला लगाकर वह अपने घर चला गया। जब सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। जिसके बाद उसने शटर खोलकर दुकान को संभाला तो अन्दर पूरा सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद उसे दुकान में चोरी की घटना का पता चला। उन्होने बताया कि चोर दुकान के अन्दर से तेल के कार्टून,बीडी,सिगरेट के पैकेट,और गल्ले से चार हजार रुपए निकाल कर ले गए।चोरी की घटना की जानकारी सुभाष ने तुरंत सदर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। वहीं पुलिस आसपास की जगह के सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने मेंजुट गई है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार कर रहे है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
6495500cookie-checkसुबह मालिक आया तो सामान मिला बिखरा, नगदी भी ले गए
Comments are closed.