Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Bihar : माता सीता के पुनौराधाम मंदिर का न्यास बोर्ड भंग, बिहार सरकार ने सीतामढ़ी को निखारने के लिए किया संशोधन यूपी: दरोगा को तीर मारने वाले बर्खास्त कर्मचारी के नक्सली कनेक्शन की तफ्तीश शुरू, जेल से मंगाई गई जानकारी Chief Ministers Council Meeting In Delhi Cm Dhami Said On Ucc Applications - Amar Ujala Hindi News Live - दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक:यूसीसी पर बोले सीएम धामी Delhi: तेज आंधी और बारिश ने वर्ल्ड क्लास दिल्ली एयरपोर्ट की खोली पोल, जलमग्न हुआ, टर्मिनल-1 की कैनोपी फटी Bhopal Love Jihad: State Sit Also Started Investigation, Another Secret Of Farhan Revealed - Amar Ujala Hindi News Live Jhunjhunu: Aunt Called Minor Niece To Hotel Got Her Gang-raped By Her Friends Threatened To Make Video Viral - Jhunjhunu News जासूस ज्योति केस में बड़ा खुलासा: मोबाइल से मिली डिलीट डेटा रिपोर्ट, पाकिस्तान से है कनेक्शन शतक लगाकर वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने मचाई तबाही, टीम ने वनडे में बना दिया ये कीर्तिमान 'हनी सिंह बॉडी में बाप है', बादशाह ने धाकड़ मसल्स में दिखाया लुक फिर भी होना पड़ रहा ट्रोल Woman Found Corona Positive In Mohali Corona Cases In India - Amar Ujala Hindi News Live

सुरंग से बाहर आते ही राहुल ने खोली आंखें

जांजगीर मालखरौदा। बोरवेल में फंसे राहुल को आखिरकार 105 घण्टे रेस्क्यू के पश्चात सकुशल बाहर निकाल लिया गया। ऑपरेशन राहुल- हम होंगे कामयाब के साथ राहुल के बचाव के लिए लगभग 65 फीट नीचे गड्ढे में उतरी रेस्क्यू दल ने कड़ी मशक्कत के बाद राहुल को सुरक्षित बाहर निकाला। राहुल जैसे ही सुरंग से बाहर आया। उसने आँखे खोली और एक बार फिर दुनिया को देखा। यह क्षण सबके लिए खुशी का एक बड़ा पल था। पूरा इलाका राहुलमय हो गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बोरवेल में फसे राहुल को सुरक्षित निकालने के लिए जिला प्रशासन को विशेष निर्देश दिए गए थे। आखिरकार देश के सबसे बड़े रेस्क्यू अभियान को कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। सुरंग बनाने के रास्ते में बार-बार मजबूत चट्टान आ जाने से 4 दिन तक चले इस अभियान को रेस्क्यू दल ने अंजाम देकर मासूम राहुल को एक नई जिंदगी दी है। इस रेस्क्यू के सफल होने से देशभर में एक खुशी का माहौल बन गया।

राहुल को बाहर निकाले जाने के बाद मौके पर मौजूद चिकित्सा दल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की गई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहुल को तत्काल ही बेहतर उपचार के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अपोलो अस्पताल बिलासपुर भेज गया। बहरहाल राहुल साहू के सकुशल बाहर निकाल लिए जाने से सभी ने राहत की सांस ली है।

जिले के अंतर्गत मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम पिहरीद में 10 वर्षीय बालक राहुल साहू अपने घर के पास बाड़ी में खुले हुए बोरवेल में गिरकर फंस गया था। 10 जून को दोपहर लगभग 3 बजे अचानक घटी इस घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन की टीम कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में तैनात हो गई। समय रहते ही ऑक्सीजन की व्यवस्था कर बच्चे तक पहुचाई गई। कैमरा लगाकर बच्चे की गतिविधियों पर नज़र रखने के साथ उनके स्वजन के माध्यम से बोरवेल में फसे राहुल पर नजर रखने के साथ उनका मनोबल बढाया जा रहा था। उसे जूस, केला और अन्य खाद्य सामग्रियां भी दी जा रही थी। विशेष कैमरे से पल-पल की निगरानी रखने के साथ ऑक्सीजन की सप्लाई भी की जा रही थी।

आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था और एम्बुलेंस भी तैनात किए गए थे। राज्य आपदा प्रबंधन टीम के अलावा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन(एनडीआरएफ) की टीम ओडिशा के कटक और भिलाई से आकर रेस्क्यू में जुटी थी। सेना के कर्नल चिन्मय पारीकअपने टीम के साथ इस मिशन में जुटे थे। रेस्क्यू से बच्चे को सकुशल निकालने के लिए हर सम्भव कोशिश की गई।

देश के सबसे बड़े रेस्क्यू के पहले दिन 10 जून की रात में ही राहुल को मैनुअल क्रेन के माध्यम से रस्सी से बाहर लाने की कोशिश की गई। राहुल द्वारा रस्सी को पकड़ने जैसी कोई प्रतिक्रिया नहीं दिए जाने के बाद परिजनों की सहमति और एनडीआरएफ के निर्णय के पश्चात तय किया गया कि बोरवेल के किनारे तक खुदाई कर रेस्क्यू किया जाए। रात लगभग 12 बजे से पुन: अलग-अलग मशीनों से खुदाई प्रारंभ की गई। लगभग 60 फीट की खुदाई किए जाने के पश्चात पहले रास्ता तैयार किया गया।

एनडीआरएफ और सेना के साथ जिला प्रशासन की टीम ने ड्रीलिंग करके बोरवेल तक पहुचने सुरंग बनाया। सुरंग बनाने के दौरान कई बार मजबूत चट्टान आने से इस अभियान में बाधा आई। बिलासपुर से अधिक क्षमता वाली ड्रिलिंग मशीन मंगाए जाने के बाद बहुत ही एहतियात बरतते हुए काफी मशक्कत के साथ राहुल तक पहुचा गया। आज सेना,एनडीआरएफ के जवानों द्वारा रेस्क्यू कर राहुल को बाहर निकाला गया। मौके पर ही चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण की गई और बेहतर उपचार के लिए उसे ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अपोलो अस्पताल ले जाया गया। बहरहाल 104 से अधिक घण्टे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में राहुल साहू के जीवित बाहर निकाल लिए जाने से सभी ने राहत की सांस ली। पिता श्री लाला साहू,माता गीता साहू सहित परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित कलेक्टर, जिला प्रशासन के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और एनडीआरएफ, सेना,एसडीआरएफ सहित सभी का विशेष धन्यवाद दिया।

कलेक्टर सहित सभी अफसर दिन रात रहे मुस्तैद

राहुल के सलामती के लिए जहाँ दिन- रात पर दुआओं का दौर चला। वहीं घटनास्थल पर इस ऑपरेशन के पूरा होने तक कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित तमाम अफसर रात भर घटनास्थल पर रेस्क्यू पर निगरानी रखे हुए थे। लगभग 105 घण्टे से अधिक समय तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में राहुल के सकुशल बाहर आने की घटना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं थी। कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि बोरवेल में फँसे होने की वजह से बालक का रेस्क्यू बहुत ही आसान काम नहीं था। सभी की कोशिश थी कि उन्हें सुरक्षित निकाला जाए। विपरीत परिस्थितियों के कारण जो भी संभव था वह फ़ैसला एनडीआरएफ और परिजनों के साथ मिलकर लिए गए। कलेक्टर ने इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए जिले के अधिकारियों सहित आमनागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी स्थान पर बोरवेल को खुला न रखे। अपने छोटे बच्चों को ऐसे स्थानों पर कतई न जाने दें और स्वयं भी अपने बच्चों को निगरानी में रखे।

सीएम बघेल ने बच्चे के स्वजन से वीडियो कॉल कर बंधाया था ढांढस

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर में बोरवेल में गिरे बच्चे के लिए बेहद चिंतित रहे। यही वजह है कि वे लगातार रेस्क्यू का अपडेट लेते रहे । उन्होंने राहुल को सकुशल बाहर निकालने के निर्देश दिए थे। उन्होंने वीडियो कॉल कर राहुल के पिता और माता से भी बात की थी। उन्होंने राहुल को बाहर निकालने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही राज्य स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम की निगरानी रखी जा रही थी।

राहुल का फौलादी हौसला

बोरवेल में फंसे राहुल को बचाने के लिए रेस्क्यु दल ने हर बार कड़ी चुनातियों का सामना किया। राहुल के रेस्क्यु में बड़े-बड़े चट्टान बाधा बनकर रोड़ा अटकाते रहे, इस बीच रेस्क्यु टीम को हर बार अपना प्लान बदलने के साथ नई-नई चुनौतियों से जूझना पड़ा। मशीनें बदलनी पड़ी। 65 फीट नीचे गहराई में जाकर होरिजेंटल सुरंग तैयार करने और राहुल तक पहुँचने में सिर्फ चट्टानों की वजह से ही 4 दिन लग गए। रेस्क्यु टीम को भारी गर्मी और उमस के बीच झुककर, लेटकर टार्च की रोशनी में भी काम करना पड़ा। इसके बावजूद अभियान न तो खत्म हुआ और न ही जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे राहुल ने हार मानी।

सांप के साथ पांच दिन बिताया राहुल ने

पांच दिन बाद 104 घण्टे 56 मिनट में सेना , एनडीआरएफ एसडीआरएफ के जवानों के संयुक्त आपरेशन के बाद राहुल को रात 11 बजकर 56 मिनट में बाहर लाया गया और उसे अपोलो अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया। जिला प्रशासन और पुलिस के साथ एनडीआरएफ एसडीआरएफ और सेना के जवानों ने लगातार आपरेशन राहुल चलाया और आज मंगलवार की रात 11,56 बजे मंगल दायक खबर आई कि राहुल टनल से बाहर आया। पांच दिनों से लोगों की आँखें गड्ढा और चट्टानों पर टिकी थी कि कब राहुल बाहर आये। लगातार बोर का जलस्तर बढ़ना भी एक बड़ी चुनौती थी मगर रेस्क्यू टीम ने इन सभी चुनोतियों को पार करते हुए राहुल को सकुशल निकालने में सफलता प्राप्त की।राहुल की जीजिविषा और जीवटता भी आपरेशन को सफल बनाने में मददगार बनी। पांच दिन तक सांप के साथ अंधेरे और तंग जगह में रहना हर किसी के बस की बात नही है। राहुल मूक बधिर दोनो है साथ ही मानसिक रूप से कमजोर है मगर गहरे गड्ढे में रहकर उसने जीवन की जंग जीत ली। राहुल को सुरंग से निकालकर तुरंत अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहां अपोलो अस्पताल में उनका उपचार होगा।

जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया अधिकारियों का हौसला

राहुल के बोर के गड्ढे में गिरने के बाद से लगातार जिले के जनप्रतिनिधि वहां डटे रहे। चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव पूरे आपरेशन के दौरान पांच दिनों तक मौके पर रहे और अधिकारियों को सतत निर्देश देते रहे। इसके अलावा राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा, पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे सहित क्षेत्र के जिला और जनपद पंचायत सदस्यो के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि डटे रहे और पल पल की जानकारी लेने के साथ आपरेशन में लगे अधिकारियों का हौसला बढ़ाते रहे।

नहीं पहुंचे पर विस अध्यक्ष व प्रभारी मंत्री

इस आपदा की घड़ी में जिले के अधिकांश विधायक मौके पर पहुँचे हालचाल जाना मगर सक्ती विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व प्रभारी मंत्री ने केवल मोबाइल से हाल चाल जाना। कोरबा से पिहरीद की दूरी ज्यादा नही है मगर प्रभारी मंत्री को यहां आने का समय नही मिला।

स्वजन ने दिया सीएम और आपरेशन में लगे अधिकारियों को धन्यवाद

104 से अधिक घण्टे तक चले इस रेस्क्यू आपरेशन में राहुल साहू के सुरक्षित बाहर निकाले जाने से सभी ने राहत की सांस ली। पिता लाला साहू, माता गीता साहू सहित स्वजन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कलेक्टर, जिला प्रशासन के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और एनडीआरएफ, सेना,वएसडीआरएफ सहित सभी को धन्यवाद दिया।

पूरी टीम और ग्रामीणों के सहयोग से।आपरेशन राहुल कामयाब रहा।सबने कड़ी मेहनत की है इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारी धन्यवाद के पात्र हैं। राहुल ने भी जीवटता का परिचय दिया है सांप और मेंढक के बीच उसने पांच दिन बिताया।कठिन परिस्थितियों के बाद भी हमे सफलता मिली।

जितेंद कुमार शुक्ला

कलेक्टर जांजगीर चाम्पा

582920cookie-checkसुरंग से बाहर आते ही राहुल ने खोली आंखें
Artical

Comments are closed.

Bihar : माता सीता के पुनौराधाम मंदिर का न्यास बोर्ड भंग, बिहार सरकार ने सीतामढ़ी को निखारने के लिए किया संशोधन     |     यूपी: दरोगा को तीर मारने वाले बर्खास्त कर्मचारी के नक्सली कनेक्शन की तफ्तीश शुरू, जेल से मंगाई गई जानकारी     |     Chief Ministers Council Meeting In Delhi Cm Dhami Said On Ucc Applications – Amar Ujala Hindi News Live – दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक:यूसीसी पर बोले सीएम धामी     |     Delhi: तेज आंधी और बारिश ने वर्ल्ड क्लास दिल्ली एयरपोर्ट की खोली पोल, जलमग्न हुआ, टर्मिनल-1 की कैनोपी फटी     |     Bhopal Love Jihad: State Sit Also Started Investigation, Another Secret Of Farhan Revealed – Amar Ujala Hindi News Live     |     Jhunjhunu: Aunt Called Minor Niece To Hotel Got Her Gang-raped By Her Friends Threatened To Make Video Viral – Jhunjhunu News     |     जासूस ज्योति केस में बड़ा खुलासा: मोबाइल से मिली डिलीट डेटा रिपोर्ट, पाकिस्तान से है कनेक्शन     |     शतक लगाकर वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने मचाई तबाही, टीम ने वनडे में बना दिया ये कीर्तिमान     |     ‘हनी सिंह बॉडी में बाप है’, बादशाह ने धाकड़ मसल्स में दिखाया लुक फिर भी होना पड़ रहा ट्रोल     |     Woman Found Corona Positive In Mohali Corona Cases In India – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088