भाेपाल: मिनट पहलेकॉपी लिंकजयपुर के लीला पैलेस में 8 जून होने जा रही एक ग्रैंड वेडिंग इन दिनों काफी चर्चा में है। ये है देश के उभरते उद्योगपति, प्रख्यात शिक्षाविद सेज ग्रुप भोपाल के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल की बड़ी बेटी आर्किटेक्ट शिवानी अग्रवाल की सिलेब्रिटी वेडिंग का। शिवानी की शादी रमेश खुराना के बेटे करण खुराना के साथ 8 जून को होगी। इस शादी को इस साल की सबसे ग्रैंड वेडिंग के तौर पर देखा जा रहा है।सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल की बेटी की शादी 8 जून को हो रही हैं।सेज ग्रुप देश में रियल इस्टेट, एजुकेशन, पावर व हेल्थ केयर सेक्टर में अग्रणी नाम है। शिवानी ग्रुप की कार्यकारी निदेशक है। इस रॉयल वेडिंग में विवाह से एक दिन पहले से ही उद्योग, शिक्षा जगत ,राजनीति व कई फ़िल्मी हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंजी अग्रवाल को बेटी के विवाह पर बधाई व वर वधू को अपना आशीर्वाद भेजा है। समारोह के सभी कार्यक्रम लीला पैलेस जयपुर में होंगे। इसकी सारी शाही तैयारी पूरी हो चुकी है। वेडिंग रिसेप्शन का कार्यक्रम 11 व 12 जून को भोपाल में होगा ।खबरें और भी हैं…

Comments are closed.