इंदौर: इंदौर सेल्फी एक बार फिर मौत का कारण बन गई जहां सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से एक युवक की मौत हो गई। दरअसल, इंदौर जिले के महू से 15 किमी दूर बामनिया कुंड में डूबने से युवक की मौत हो गई।
महू क्षेत्र में आने वाले बामनिया कुंड में युवक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मेडिकैप्स कॉलेज का छात्र विनय जैन पिता पारस जैन अपने 7 दोस्तों के साथ पिकनिक बनाने गया था। बताया जाता है कि पैर फिसलने से विनय जैन पानी में डूब गया। सूचना लगते ही बड़गोदा पुलिस मौके पर पहुंची और सर्चिंग शुरू की। बता दे ये घटना गुरुवार दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है जिसे बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण व रेस्क्यू टीम की मदद से आज 20 घंटे बाद बाहर निकाला गया। मृतक को महू के सिविल अस्पताल पीएम के पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Comments are closed.