जयपुर: करधनी इलाके में ममेरे भाई ने नाबालिग बहन से छेड़छाड़ की। (डेमो पिक)जयपुर में ममेरे भाई ने ही अपनी 15 साल की बहन के साथ छेड़छाड़ की। रात को सोते समय नाबालिग से गलत हरकत की गई। शोर मचाने पर भाई पकड़ने आया तो आरोपी ममेरा भाई धक्का देकर घर से भाग गया। करधनी थाने में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच SHO बनवारी लाल मीणा कर रहे है।SI राजेन्द्र यादव ने बताया कि खोराबीसल करधनी निवासी 15 साल की लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि 23 साल का ममेरा भाई उनके घर आया हुआ था। मंगलवार रात उसके मम्मी-पापा शादी में गए थे। वह अपनी छोटी बहन के साथ पलंग पर और ममेरा भाई कमरे में नीचे फर्श पर सो रहा था। बड़ा भाई अपने नीचे कमरे में था। रात करीब 1 बजे ममेरा भाई ने उठकर नींद में सोते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की।अचानक नींद खुलने पर ममेरे भाई के गलत हरकत करने पर वह चिल्लाई। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर नीचे कमरे में सो रहा भाई दौड़कर आया। गलत हरकत करने वाला ममेरे भाई को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह धक्का देकर घर से भाग गया। परिजनों के आने पर पीड़िता ने आपबीती सुनाई। गुस्साएं परिजनों के साथ करधनी थाने पहुंचकर पीड़िता ने ममेरे भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें
6788900cookie-checkसोते समय ममेरे भाई ने की गलत हरकत, चिल्लाने पर पकड़ने आए भाई को धक्का देकर भागा
Comments are closed.