गिर सोमनाथ | गिर सोमनाथ स्थित भगवान सोमनाथ के दर्शन करने आनेवाले श्रद्धालुओं को अब शुद्ध, सात्विक और गुणवत्तायुक्त भोजन मुफ्त में उपलब्ध होगा| पीएम मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत मंदिर ट्रस्टियों के इस फैसले का शिवभक्त स्वागत कर रहे हैं| द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रथम भगवान सोमनाथ का दर्शन करने देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं हर साल आते हैं| दर्शन के लिए आनेवाले कई श्रद्धालुओं को शुद्ध, सात्विक और गुणवत्तायुक्त भोजन पाने में समस्या होती है| होटल या भोजनालय के महंगे भोजन करना सभी श्रद्धालु समर्थ नहीं होते| ऐसी समस्या के समाधान के लिए सोमनाथ ट्रस्ट की दिल्ली में बैठक हुई| बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत ट्रस्टियों ने श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन मुहैया कराने का फैसला किया था| जिसके बाद अब सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से भोजन में दो प्रकार की सब्जी, दाल, चावल, रोटी के साथ ही विशेष दिनों में मिष्ठान भी श्रद्धालुओं को नि:शुल्क परोसा जाता है| अन्नक्षेत्र में सभी भक्तों के लिए किसी भी प्रकार के भेदभाव के बगैर एक समान बैठक व्यवस्था की जाती है| सुबह और रात्रि के दौरान बड़ी संख्या में सोमनाथ आए श्रद्धालु भगवान का प्रसाद ग्रहण करते हैं| सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के इस फैसले हर साल देश-विदेश से खासकर सावन महीने में बड़ी संख्या में आनेवाले श्रद्धालुओं को शुद्ध, सात्विक और गुणवत्तायुक्त भोजन के लिए यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा| सावन महीने में श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था में कोई कसर ना रह जाए इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं| पिछले कई सालों से भगवान सोमनाथ का दर्शन करने वाले भक्तों की सुविधा के लिए लगातार काम जारी है| अब इसमें नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था किए जाने से शिवभक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है|
यह भी पढ़ें
6378500cookie-checkसोमनाथ मंदिर की ओर से श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क मिलेगा शुद्ध और सात्विक भोजन
Comments are closed.