50F64F81645A2A453ED705C18C40448C

सोमवार के दिन नए कार्य में सफल होंगे या असफल? पढ़ें, आज का राशिफल

27 june 2022| मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा करने पर उनके साथ माता पार्वती भी प्रसन्न होती हैं. इस दिन महिलाएं व्रत भी रखती है और अपनी मनोकामना (Somwar Puja Vidhi) को पूरा करने का आशीर्वाद भी मांगती हैं. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन सफेद, हरे, पीले, लाल या आसमानी रंग के वस्त्र घारण कर पूजा करें पूजा में भगवान शिव अक्षत यानि चावल अर्पित करें. लेकिन ध्यान रखें चावल को कोई भी दाना खंडित यानि टूटा हुआ नहीं होना चाहिए. भगवान शिव को चंदन, बेल पत्र, धतूरा और गंगाजल अर्पित करें. इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते है।. कई बार पितृ दोष के प्रभाव से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप सोमवार की शाम को कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर दान करें. इस उपाय को करने से आर्थित तंगी से छुटकारा मिलता है पढ़ें, अपना राशिफल और जानें आज कैसा रहेगा आपका भाग्य

मेष राशिफल

आज आपके तन और मन का स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. खर्च की चिंता से मन अशांत रह सकता है. वाणी पर संयम रखना अति आवश्यक है. बाहर का खाना-पीना संभवतः टालें. कार्यालय में सहकर्मियों से आपको लाभ होगा. मन में नेगेटिव विचार आने से नुकसान हो सकता है. आर्थिक मामलों के लिए दिन मध्यम फलदायी है.

वृष राशिफल

आज का दिन उत्साह और प्रसन्नतापूर्ण रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहने से सुख और आनंद की अनुभूति होगी. सगे-संबंधियों या मित्रों से उपहार मिलेगा. कहीं घूमने जाना और स्वादिष्ट भोजन आपके दिन को खुशहाल बनाएगा. आर्थिक लाभ की संभावना है. वैवाहिक जीवन का उत्तम सुख प्राप्त कर सकेंगे.

मिथुन राशिफल

आज आपको अपने वाणी और व्यवहार में सावधानी रखने की जरूरत है. आपकी बातचीत से कोई गलतफहमी न हो, उसका ध्यान रखें. आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है और विशेषकर आंखों में तकलीफ हो सकती है. आज खर्च का दिन है. मानसिक चिंता बनी रहेगी. किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचें. ईश्वर की भक्ति और आध्यात्मिक बातों में रुचि लेने से मन को कुछ शांति मिलेगी.

कर्क राशिफल

आज का दिन आपके लिए लाभदायक साबित होगा. नौकरी और व्यवसाय में अनुकूल परिस्थितियां होंगी. धन लाभ होने की संभावना है. मित्रों, विशेष कर महिला मित्रों से लाभ होगा. दोस्तों के साथ प्रवास तथा पर्यटन पर जा सकते हैं. किसी प्रिय व्यक्ति के साथ अच्छा समय गुजारेंगे. आर्थिक योजनाएं सफलतापूर्वक पूरी होंगी. विवाहोत्सुक युवक-युवतियों के विवाह की संभावना है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

सिंह राशिफल 

आपके व्यवसाय के लिए आज का दिन बहुत अच्छा और श्रेष्ठ है. आज हर काम सफलतापूर्वक पूरा होगा. अधिकारियों की आप पर कृपादृष्टि रहेगी. आज लोगों पर इंप्रेशन जमा पाएंगे. पिता की ओर से लाभ के संकेत है. सरकारी कामों में लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. गृहस्थजीवन मधुरतापूर्ण रहेगा. जमीन, मकान एवं संपत्ति के सौदे सफल रहेंगे.

कन्या राशिफल

आज आपका दिन अच्छा रहेगा. सगे-संबंधियों के साथ यात्रा का आयोजन हो सकता है. मित्रों से लाभ हो सकता है. किसी धार्मिक कार्य तथा धार्मिक यात्रा में व्यस्त रहेंगे. विदेश में रहने वाले परिजनों के समाचार से आनंद होगा. भाई-बंधु से लाभ होने की संभावना है. आज का दिन आर्थिक लाभ का दिन है.

तुला राशिफल

आज आप नए काम की शुरुआत ना ही करें. भाषा और व्यवहार पर संयम रखने से आपको लाभ होगा. गुप्त शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं. तबीयत का ध्यान रखें. ज्योतिष विद्या और धार्मिक काम आपको आकर्षित करेंगे. आध्यात्मिक सिद्धि प्राप्त करने के लिए समय अच्छा है. गहन चिंतन और ध्यान से मन की शांति प्राप्त कर पाएंगे.

वृश्चिक राशिफल

आज आपका दिन कुछ अलग तरीके से गुजरेगा. खुद के लिए आप समय निकाल सकेंगे. दोस्तों के साथ घूमना-फिरना, मौज-मस्ती, मनोरंजन, पर्यटन तथा भोजन आदि से आप बहुत आनंदित रहेंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपकी कोई प्रशंसा कर सकता है. आप किसी बात को लेकर सम्मानित महसूस करेंगे. वाहन सुख प्राप्त होगा. प्रियजन से मुलाकात होगी. मन प्रसन्न रहेगा. वैवाहिक सुख का पूर्ण आनंद प्राप्त होगा.

धनु राशिफल 

नौकरी करने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा और लाभदायक लग रहा है. आपको वित्तीय लाभ हो सकता है. सहकर्मी और सेवकों से सहायता मिलेगी. सभी काम में सफलता और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे. आपके विरोधी पराजित होंगे. मित्रों से मिलना होगा. भाग्य आपके साथ है

मकर राशिफल 

जो लोग कला और साहित्य में रुचि रखते हैं, वे अपनी प्रतिभा अच्छी तरह प्रदर्शित कर सकेंगे. सृजनशक्ति और रचनात्मकता को अच्छी तरह लोगों के समक्ष पेश कर सकेंगे. प्रिय व्यक्ति के प्रणय के रोमांच का अनुभव कर सकेंगे. शेयर सट्टे से लाभ प्राप्त कर सकेंगे. संतान से सम्बंधित समस्या का हल प्राप्त कर सकेंगे. मित्रों से लाभ मिलेगा.

कुंभ राशिफल

आप अत्यधिक भावुक बनेंगे, इस कारण भय का अनुभव होगा. आर्थिक योजना अच्छी तरह से बना सकेंगे. माता की तरफ से आपको लाभ होगा. महिलाएं नए पोशाक, आभूषण और सौंदर्य प्रसाधन के सामान खरीदने में धन खर्च करेंगी. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा. आपका स्वभाव अधिक जिद्दी हो सकता है. सार्वजनिक रूप में मानभंग न हो, इसके लिए आपको सचेत रहना पड़ेगा.

मीन राशिफल

आज का दिन काम में सफलता पाने और महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए अनुकूल है. आपके विचारों में स्थिरता रहेगी. सभी काम अच्छी तरह पूरा कर सकेंगे. कलाकार अपनी कुशलता अच्छी तरह प्रस्तुत कर सकेंगे. उनकी कला की लोग प्रशंसा करेंगे. जीवनसाथी के साथ के संबंध अधिक प्रगाढ़ बनेंगे. मित्रों के साथ घूमने फिरने जाएंगे. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे.

622740cookie-checkसोमवार के दिन नए कार्य में सफल होंगे या असफल? पढ़ें, आज का राशिफल
Artical

Comments are closed.

Renault की कारें भी 1 अप्रैल से हो जाएंगी महंगी, इतने पैसे ज्यादा देने होंगे     |     BC.GAME Kicks off IPL 2025 Global Celebration with Million-Dollar Prize Pool     |     Bsf Seized 1 Kg 80 Grams Of Heroin Drug At Ferozepur Border – Amar Ujala Hindi News Live     |     Nityanand Rai’s nephews shoot each other over ‘minor dispute’; 1 dead | India News     |     बेटी को दें माता पार्वती से जुड़े नाम, सद्गुणों से निखर जाएगा बच्ची का जीवन     |     Sri Ramakrishna Hospital’s Urology Experts Share Insights on Holmium Laser Prostate Surgery for the Treatment of Benign Prostatic Hyperplasia     |     Bihar Weather News: Drizzle In Patna: Alert Of Rain And Thunderstorm In Many Districts Of Bihar – Amar Ujala Hindi News Live     |     Up: Seven Ips Officers Transferred In The State Early In The Morning, Yesterday 16 Ips Officers Got New Postin – Amar Ujala Hindi News Live     |     Uttarakhand News 14 New Courses Including Solar Technician Ev Mechanic In Iti – Amar Ujala Hindi News Live     |     Mp Congress Mlas Reached Assembly In Kumbhakaran Disguise To Protest Against Bjp Government – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088