भीलवाड़ा: पोस्ट डालने के बाद थाने में दर्ज करवाया मामला।उदयपुर में कन्हैयालाल की तरह गर्दन काटने की धमकी भीलवाड़ा के युवक को मिली है। युवक ने आसींद थाने में मामला दर्ज करवाया है। धमकी के बाद से युवक काफी घबराया हुआ है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस युवक से संपर्क बनाए हुए है। धमकी देने वाले युवक के आईडी की जांच की जा रही है।आसींद थाना प्रभारी सतीश मीणा ने बताया कि कस्बे के सेन मोहल्ला में रहने वाले युवक नारायण गुर्जर पुत्र सियाराम गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। नारायण ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हिंदू धर्म से संबंधित एक पोस्ट डाली थी। उसके बाद उसी पोस्ट पर महफूज मंसूरी नाम से उसे धमकी मिल रही है। उसने बताया कि युवक ने पोस्ट डालते हुए लिखा कि एक गर्दन निकल गई है, शांत नहीं बैठोगे। आरोपी युवक ने इस पोस्ट को लिखने के साथ ही उदयपुर हत्याकांड के आरोपी गोस मोहम्मद व रियाज का फोटो भी डाला है। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस धमकी देने वाले का संबंध रियाज से हो सकता है और युवक आसींद का हो सकता है। पुलिस संबंधित आईडी की जांच भी की जा रही है।पहले भी सामने आ चुके है मामलेयुवक को धमकी देने का भीलवाड़ा में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले गंगापुर थाना इलाके में रहने वाले आयुष सोनी व उसके जीजा को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार भी किया है। नारायण ने बताया कि आरोपी युवक ने उसकी पोस्ट पर गर्दन काटने की धमकी तो दी ही साथ ही हिंदू धर्म से जुड़े एक संत के फोटो को एडिट करके भी पोस्ट किया है। फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें
6886600cookie-checkसोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, एक की गर्दन कट गई है, शांत नहीं बैठोगे
Comments are closed.