चूरू: चूरू के राजकीय लोहिया कॉलेज परिसर में एक छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले मनचले युवक की मंगलवार को कॉलेज स्टूडेंट ने जमकर पिटाई की।चूरू के राजकीय लोहिया कॉलेज परिसर में एक छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले मनचले युवक की मंगलवार को कॉलेज स्टूडेंट ने जमकर पिटाई की। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल कृष्णदेव सिंह ने बताया कि राजकीय लोहिया कॉलेज परिसर में एक छात्रा से छेड़छाड़ की सूचना पर कॉलेज पहुंचे। कॉलेज में एक युवक कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था। छात्रा के विरोध करने पर कॉलेज के स्टूडेंट ने आरोपी युवक की पिटाई कर दी और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद कोतवाली हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण देव सिंह मय पुलिस जाप्ते के लोहिया कॉलेज पहुंचे।पुलिस ने आरोपी युवक को समझाइश की, लेकिन हंगामा होते देख पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि आरोपी युवक रोहिताश गांव सातड़ा का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
6513800cookie-checkस्टूडेंट ने मनचले युवक की पिटाई की, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Comments are closed.