प्रतापगढ़: सेना की भर्ती पुराने नियमानुसार किए जाने और अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया को बंद करने की मांग को लेकर युवा सड़क पर उतर आए। जिसको लेकर के युवाओं में नाराजगी है। कई जिलों में इसका विरोध भी हो रहा है। प्रतापगढ़ के डीएम और एसपी ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई।प्रतापगढ़ जिले में स्टेशन से लेकर रोडवेज बस स्टैंड सहित सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस का पहरा है। केंद्र सरकार की ओर से सेना भर्ती के नियम में बदलाव को लेकर युवाओं में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। युवाओं के प्रदर्शन को लेकर पुलिस की टीम सतर्क है। साथ ही ग्रामीण इलाकों के सार्वजनिक स्थलों पर मुस्तैद दिखी।स्टेशन पर पुलिस की टीम मौजूद।प्रदर्शन को लेकर पुलिस टीम स्टेशन पर मौजूदकेंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में युवाओं का प्रदर्शन देखने को मिला है। बिहार में गुस्साई भीड़ ने 3 ट्रेनों में आग लगा दी जबकि राजस्थान, बिहार, झारखंड, और उत्तर प्रदेश में जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसको लेकर प्रतापगढ़ के सभी रेलवे स्टेशन पर पुलिस की पैनी नजर है। जिससे की कोई बड़ी घटना न होने पाए।

Comments are closed.