रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पिछले कुछ समय से लव रंजन खुराना की फिल्म में बिजी हैं। अभिनेता अपनी शादी के बाद तुरंत इस फिल्म की शूटिंग के लिए चले गए थे। हाल ही में लव रंजन खुराना की फिल्म से रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये एक बिहाइंड द सीन वीडियो है। जिसमें दोनों को गाने की शूटिंग करते हुए देखा जा सकता है। रणबीर और श्रद्धा इस समय शूटिंग के लिए स्पेन में हैं।
सोशल मीडिया पर फैन पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सेट पर एक डांस की शूटिंग चल रही है। पिछले काफी समय से इस फिल्म के चर्चे हो रहे हैं। काफी मशक्कत के बाद लव रंजन की फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इसमें बोनी कपूर रणबीर के पिता का रोल निभाएंगे, वहीं इसमें डिंपल कपाड़िया भी नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस फिल्म के जरिए बोनी कपूर एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं। ये पहली बार होगा जब रणबीर और श्रद्धा किसी फिल्म में साथ में नजर आएंगे।
Comments are closed.