पाली। पाली के औद्योगिक नगर थाना पुलिस की गिरफ्त में मंदिर में चोरी के आरोपी।पाली में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा हैं। स्मैक, गांजा, शराब के नशे में युवा फंसते जा रहे हैं। आलम यह हैं कि नशे का शौक पूरा करने के लिए मंदिर में चोरी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।दरअसल शहर के औद्योगिक थाने में महादेव बगेची में गत दिनों दिनदहाड़े तीन चोर मंदिर का ताला तोड़ अंदर घुसे थे ओर दानापात्र तोड़ उसमें रखे रुपए लेकर फरार हो गए। पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। मामला सामने आने पर औद्योगिक थाना पुलिस हरकत में आई। SHO निरमा विश्नोई ने बताया कि चोरों की तलाश में एएसआई जगदीश कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई। जिन्होंने कोतवाली थाना क्षेत्र के बाबा रामदेव कॉलोनी मंडिया रोड निवासी 20 वर्षीय प्रकाश पुत्र जगदीश गाड़ोलिया लौहार, 21 वर्षीय नेमीचंद पुत्र लुणाराम गाड़ोलिया लौहार व 28 वर्षीय किशन पुत्र शंकरलाल गाड़ोलिया लौहार को गिरफ्तार किया। जिन्होंने मंदिर से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्मैक के नशे की उन्हें लत लगी हुई हैं। नशे का शौक पूरा करने के लिए उन्होंने मंदिर के दानपात्र से रुपए चोरी किए। आरोपियों ने ओर कितनी चोरी-नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया इसको लेकर रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़ें
6507200cookie-checkस्मैक के नशे में तीन चोरों ने मंदिर का दानपात्र तोड़ चुराए रुपए, गिरफ्तार
Comments are closed.