हरियाणा के हिसार जिले के गांव स्याहड़वा में 40 फुट गहरे कुएं में मिट्टी के नीचे दबे दो लोगों में से एक मजदूर जगदीश उर्फ फौजी को सेना और NDRF की टीम ने 21 घंटे बाद सोमवार सुबह 4:37 बजे बाहर निकाला। वह पूरी तरह से मिट्टी में दबा हुआ था और मौत हो चुकी थी। खेत मालिक जयपाल को निकालने के लिए कुएं से मिट्टी निकालने का काम दोबारा शुरू हो गया है। उसे 28 घंटे बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका है।
खराब मौसम के चलते करीब तीन घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। अब करीब तीन घंटे से उसको निकालने के लिए सेना और NDRF की टीम लगी है। जयपाल के कई फुट नीचे मिट्टी में दबे होने की बात सामने आई है। इससे पहले खराब मौसम और बार बार बिजली गुल होने के चलते रात को रेस्क्यू अभियान को जारी रखने में कड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार सुबह 4:37 बजे कुएं से जगदीश उर्फ फौजी को बाहर निकालने में सफलता मिली। इससे पहले बचाव दल ने कुएं में फंसे लोगों को सीधे एंबुलेंस तक ले जाने के लिए एक रैंप भी तैयार कर लिया। जगदीश को उपर लाया गया तो वहां मौजूद डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

Comments are closed.