हरियाणा के हिसार जिले के गांव स्याहड़वा में 40 फुट गहरे कुएं में काम करने के लिए उतरे दो व्यक्ति मिट्टी गिरने से नीचे दब गए हैं। दोनों को अभी निकाला नहीं जा सका है। प्रशासन की बचाव टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। ग्रामीणों की भीड़ लगी है और कुएं से मिट्टी निकालने का काम चल रहा है।हिसार से करीब 33 किलोमीटर दूर भिवानी बॉर्डर पर स्थित गांव स्याहड़वा जिला हिसार का अंतिम गांव है। रविवार सुबह 7 बजे के करीब गांव स्याहड़वा के जयपाल और जगदीश उर्फ फौजी खेत में बने एक गहरे कुएं में किसी काम से उतरे थे। दो-तीन व्यक्ति उपर भी मौजूद थे। दोनों 40 फुट नीचे कुएं में काम कर ही रहे थे कि कुंआ बैठ गया। मिट्टी की एक बड़ी थेह नीचे गिर गई और जयपाल और जगदीश नीचे दब गए।
कुएं के उपर बैठे लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने शोर मचा कर आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया। हादसे की सूचना प्रशासन को भी दी गई। प्रशासन की मिट्टी में दबे लोगों को निकालने के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई है। ग्रामीण भी अपने स्तर पर कुएं से मिट्टी निकालने में जुटे हैं जेसीबी मशीन से कुएं से मिट्टी निकालने का काम जारी है। प्रशासन की ओर से आर्मी-एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
Comments are closed.