कुरुक्षेत्र/अंबाला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल।हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में आज राज्यस्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।पेहोवा के स्योंसर जंगल में होगा कार्यक्रमपेहोवा स्योंसर जंगल में स्थित वन विभाग के विश्राम गृह के पास राज्य स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में मुख्यातिथि CM मनोहर लाल पौधरोपण करके सुबह 10 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री कंवर पाल करेंगे।देर रात तक तैयारियों में जुटा रहा प्रशासनजिला प्रशासन देर रात तक कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा रहा। DC मुकुल कुमार, SP डॉ. अंशु सिंगला समेत संबंधित अधिकारियों ने आयोजन स्थल का दौरा किया। आज कार्यक्रम में खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह, वन विकास निगम हरियाणा के अध्यक्ष धर्मपाल गोंदर, विधायक सुभाष सुधा, कैथल के विधायक लीला राम गुर्जर समेत अन्य उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें
6921000cookie-checkस्योंसर जंगल में राज्य स्तरीय वन महोत्सव में शिरकत करेंगे, पौधारोपण से होगी शुरुआत
Comments are closed.