छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में आग लगने से 10 लाख रुपए से ज्यादा का मेडिकल सामान जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि जब गोदाम की तरफ से सुबह तेज धुआं उठने लगा था, तब लोगों की नजर पड़ी। जिसके बाद पूरे मामले का पता चल सका है। जिले के CMHO ऑफिस के पास ही मेडिकल डिपार्टमेंट का गोदाम है। यहां दवाईयां, वेटिंलेटर, मेडिकल इक्विपमेंट समेत अन्य सामान रखे जाते हैं। इस बीच रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को यहां हादसा हो गया।
घटना के बारे में पता तब चल पाया। जब सुबह के वक्त लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जिसके बाद पुलिस और दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। सूचना मिलने के बाद करीब सुबह 6 बजे ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। जिसके बाद करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि अंदर आग कैसे लगी। मगर आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से अंदर आग लगी होगी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ें
5548000cookie-checkस्वास्थ्य विभाग के गोदाम में लगी आग
Comments are closed.