श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर के एक मोहल्ले में जमा पानी।इलाके में पिछले तीन दिन तक लागातार तेज बारिश और शनिवार को कुछ मिनट तक बादल बरसने का असर इलाके में शाम तक बना हुआ था। शहर की प्रमुख सड़कें और गली मोहल्लों में पानी भरा होने से लोगों को जबर्दस्त परेशानी हुई। शुक्रवार को बरसात के बाद शहर के कई मॉल और दुकानों के बेसमेंट में पानी भर गया था। वहीं शनिवार तक यह पानी निकल नहीं पाया था।श्रीगंगानगर के इंदिरा चौक इलाके में भरा पानी।निचले इलाके भरे हैं पानी सेशहर के निचले इलाकों में घरों में पानी जमा हो गया था। इससे लोगों को परेशानी हुई। सबसे ज्यादा असर पुरानी आबादी के अंदरूनी इलाकों, गुरुनानक बस्ती और बापू नगर आदि इलाकों में हुआ। यहां शनिवार शाम तक पानी भरा हुआ था। गुरुनानक बस्ती की रामकुमारी ने बताया कि वह घरों में काम करके गुजारा करती है। इलाके में आई बरसात से उसके घर में पानी भर गया। गली में कमर तक पानी था। रात में दमकल भी चलाई लेकिन पानी नहीं निकला। शनिवार सुबह तक पानी जमा था।गौशाला के पास पानी से गुजरते लोग।मुख्य सड़कों की भी हालत खराबशहर का प्रमुख इलाका सुखाड़िया सर्किल पानी से पूरी तरह से भरा हुआ था। यही हालत इंदिरा चौक और रवींद्र पथ इलाके के भी थे। भगतसिंह चौक तक पानी जमा था। इससे लोग परेशान होते दिखे। गोशाला के सामने पानी अभी तक नहीं निकला था।गुरुनानक बस्ती में लंगर बांटते सेवादार।बिजली और पानी का हुआ संकटशहर के बड़े हिस्से में बिजली और पानी का संकट पैदा हो गया। कई इलाकों में सुबह से करीब चार से छह घंटे तक बिजली के कट लगे होने से वहां पानी भी सप्लाई नहीं हो पाया। पानी के लिए चलने वाली पंप हाउस की मोटरें बिजली नहीं होने के कारण नहीं चल पाई और लोग परेशान हुए। वहीं बिजली नहीं होने से लोगों को शाम तक गर्मी का सामना करना पड़ा।सेवादार पहुंचे गली मोहल्लों मेंशाम तक पानी नहीं निकलने से परेशान लोगों को राहत देने के लिए गुरुद्वारा दीपसिंह शहीद के सेवादार और कुछ अन्य लोग गुरुनानक बस्ती के गली मोहल्लों में पहुंचे और लोगों भोजन तथा पानी उपलब्ध करवाया। इस बीच शनिवार काे चौथे दिन भी तीन बार रुक-रुक कर मामूली बरसात हुई। यह काफी कम समय के लिए हुई लेकिन बादल छाने और बरसात शुरू होने से पहले ही बाढ़ जैसे हालत से घबराए लोग और घबरा गए।सेना ने निकाला निचले इलाकों से पानीइलाके में पहुंची सेना ने निचले इलाकों से पानी निकाला। इसके लिए पंप लगाए गए। इसके बावजूद कई इलाकों में शनिवार शाम तक पानी जमा था। जिला कलेक्टर रुक्मिणी रियार ने बताया कि काफी पानी निकाला जा चुका है। सेना निचले इलाकों में पानी निकासी के लिए प्रयास कर रही है। संभवत: शनिवार को सेना काम करके लौट जाएगी।
यह भी पढ़ें
6848200cookie-checkसड़कों पर पानी ठेलते हुए निकल रहे वाहन चालक, निचली बस्तियों में सेवादारों ने पहुंचाया भोजन
Comments are closed.