पानीपत: इसराना थाना पुलिस कर रही मामले की कार्रवाई।हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना के गांव काकोदा के पास बीती रात लूटेरों ने दो तूड़ी वालों से मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने सड़क पर कांटेदार झाड़ियां डाल कर रास्ता रोका हुआ था। झाड़ियों के नजदीक आने पर ट्रैक्टर की गति धीमी हुई तो छिपे हुए बदमाश सामने आए और मारपीट कर 1.50 लाख की नकदी लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379बी के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश व मामले की आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।राजस्थान से लेकर आए थे तूड़ीइसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में शहजाद ने बताया कि वह गांव कांधला जिला शामली यूपी का रहने वाला है। वह व उसका साथी रुकवान निवासी गढ़ी बेसिक पानीपत तूड़ी बेचने का काम करते हैं। बीती रात दोनों राजस्थान के जिला अलवर के गांव मालाखेडा से तूड़ी भरकर बलंदपुर खेड़ी जा रहे थे। रात 11 बजे के आसपास वे पानीपत के इसराना के गांव काकोदा के नजदीक पहुंचे।जहां गांव से पहले सड़क पर छडे (कांटेदार झाडियां) डाली हुई थी। जिसकी वजह से रास्ता रूका हुआ था। यह देख उसने अपने ट्रैक्टर की गति धीमी कर ली। इसी दौरान वहां करीब 8-10 लोग आ धमके। जिन्होंने दोनों के ट्रैक्टर को रुकवा लिया। इसके बाद उनके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। मारपीट करने के दौरान बदमाशों ने उनसे 1.50 लाख की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए।पुलिस जांच में यह भी बात आई सामनेइसराना थाना पुलिस के मुताबिक बीती रात उनकी एक टीम गश्त के दौरान गांव गवालड़ा मौजूद थी। इसी दौरान कंट्रोल रुम से काकोदा के पास लूट होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची। रात करीब 3 बजे का समय था। वहां इरफान, कुर्बान, माहिर व जमसेद निवासी गांव गढ़ी बेसक पानीपत समेत इरफान निवासी गढी भरल (करनाल) व ट्रैक्टर मिला। उक्त लोगों ने पुलिस को बताया कि शहजाद की ट्रैक्टर की लाइट एक बाइक चालक की आंखों में लगने के कारण आपस में झगड़ा हो गया था।शहजाद इलाज के लिये अस्पताल गया है। पूरी घटना के बारे में शहजाद ही सही से बता पाएगा। हम ट्रैक्टर को कही साइड में लगा देते हैं, कहीं एक्सीडेंट न हो जाए। इसके बाद इसराना थाना पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची। जहां पहुंचने के बाद पता लगा कि शहजाद अपना इलाज करवाकर यहां से चला गया है। पुलिस थाने वापिस पहुंची। जहां शहजाद मिला। शहजाद ने पुलिस की शिकायत एवं बयानों के आधार पर मामला लूट का होना पाया।
यह भी पढ़ें
5790200cookie-checkसड़क पर कांटेदार झाडियां डाल रोका रास्ता; ट्रैक्टर धीमा होते ही की मारपीट-लूटपाट
Comments are closed.