हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शानदार तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में रही जबरदस्त तेजी
Stock Market Update: मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 630 अंकों के उछाल के साथ 54,882 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 185 अंकों के उछाल के साथ 16,360 अंकों पर क्लोज हुआ है.
Stock Market Closing On 27th May 2022: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन और लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई. ग्लोबल संकेतों और निवेशकों द्वारा की गई खरीदारी के चलते बाजार में ये तेजी देखी गई और दोनों ही इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स फिर से 658 तो निफ्टी 191 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है.
बाजार का हाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 630 अंकों के उछाल के साथ 54,882 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 185 अंकों के उछाल के साथ 16,360 अंकों पर क्लोज हुआ है.
सेक्टर का हाल शेयर बाजार में आज की तेजी में जिन सेक्टरों का हाथ रहा है उसमें बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया शामिल है. वहीं मेटल्स और एनर्जी सेक्टरों के शेयरों में गिरावट देखी गई. बैंक निफ्टी 1.49 फीसदी यानि 522 अंकों के उछाल के साथ 35,616 अंकों पर बंद हुआ है. निफ्टी के 50 शेयरों में 36 शेयर हरे निशान में बंद हुआ है जबकि 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों 22 हरे निशान तो 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए .
चढ़ने वाले शेयरशेयर बाजार में भारी तेजी के बीच ये शेयर शानदार तेजी के साथ बंद हुए. टेक महिंद्रा 4.23 फीसदी, इंडसइंड बैंक 3.23 फीसदी, विप्रो 3.14 फीसदी, इंफोसिस 2.84 फीसदी, बजाज फाइनैंस 2.74 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.61 फीसदी, एलसीएल टेक 2.53 फीसदी, लार्सन 2.46 फीसदी, एचयूएल 2.19 फीसदी, कोटक महिंद्रा 2.01 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयरगिरने वाले शेयर पर नजर डालें तो एनटीपीसी 2.92 फीसदी, पावर ग्रिड 1.17 फीसदी, भारती एयरटेल 1.13 फीसदी, टाटा स्टील 0.83 फीसदी, एसबीआई 0.39 फीसदी, रिलायंस 0.37 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
Comments are closed.