Stock Market Updates: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों का असर घरेलू शेयर बाजार पर दिखाई दिया. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 54,671.50 के स्तर पर और निफ्टी 16,296.60 के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर में तेजी देखी गई. आज के ट्रेडिंग सेशन में सुबह करीब 9.50 बजे 1409 शेयर में खरीदारी और 336 शेयर में बिकवाली का दौर देखने को मिला. इसके अलावा 88 शेयर में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ.
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
शुक्रवार को निफ्टी के टॉप गेनर्स में कारोबारी सत्र के दौरान Tech Mahindra, HCL tech, Infosys, Wipro और IndusInd Bank बैंक रहे. वहीं टॉप लूजर्स में ONGC, Asian Paints, NTPC, Powergrid और Apollo Hospital के शेयर रहे. दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट में डाओ जोंस लगातार पांचवें दिन 500 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. नैस्डेक में भी 2.7 प्रतिशत की तेजी आई. आईटी शेयर में उछाल के कारण नैस्डेक में बढ़त देखने को मिली. ट्विटर के शेयर में 6 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है.
इससे पहले गुरुवार को बाजार में तीन दिन से चल रही गिरावट का सिलसिला थम गया और 30 अंक वाला सेंसेक्स 503.27 अंक चढ़कर 54,252.53 पर और निफ्टी 144.35 अंक की तेजी के साथ 16,170.15 पर बंद हुआ.
Comments are closed.