जयपुर | कांग्रेस ने हरियाणा के अपने 30 विधायकों को जयपुर शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है। इन विधायकों को आज रात तक जयपुर शिफ्ट किया जा सकता है। हरियाणा में कार्तिकेय शर्मा के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने से सियासी जंग रोचक हो गई है। कांग्रेस ने राजस्थान की प्रदेश प्रभारी अजय माकन को हरियाणा से उम्मीदवार बनाया है। इस चुनाव में बड़ा खेल होने का अनुमाना लगाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जजपा ने कार्तिकेय शर्मा को समर्थन देने की घोषणा की है। ऐसे में कांग्रेस अपने विधायकों की खरीद-फरोख्त से डरी है। कार्तिकेय शर्मा इस चुनाव में अजय माकन का खेल बिगाड़ सकती है। हालांकि, हरियाणा कांग्रेस के विधायकों को कहां रोका जाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
यह भी पढ़ें
5443900cookie-checkहरियाणा के 30 विधायकों को किया जा सकता है जयपुर शिफ्ट
Comments are closed.