पांवटा साहिब: पांवटा साहिब में पुलिस गिरफ्त में आरोपी।हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने गुरुवार देर रात पिकअप गाड़ी से 600 बोतल देशी शराब व 60 बीयर की बोतलों को बरामद किया है। आरोपी शराब काे हरियाणा से तस्करी कर हिमाचल ला रहा था। पुलिस ने पकडे़ गए व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, पांवटा साहिब पुलिस गुरुवार देर रात हरियाणा बॉर्डर पर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान यमुनानगर की तरफ से आई पिकअप गाड़ी को पुलिस ने रुकवा लिया। पिकअप में ईंटें भरी हुई थी। जब पुलिस ने पिकअप गाड़ी की तलाशी ली तो ईंटों के नीचे शराब की पेटियां बरामद हुई। जांच करने पर उसमें से 600 बोतल देशी शराब व 60 बीयर की बोतल बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में व्यक्ति की पहचान शिलाई के गांव कांडो भटनोल निवासी के रूप में हुई।पांवटा साहिब पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हरियाणा से शराब की तस्करी कर हिमाचल ला रहा था। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी और शराब की कहां सप्लाई देनी थी, उसका पता लगाएगी।
यह भी पढ़ें
5682300cookie-checkहरियाणा से तस्करी कर ला रहा था हिमाचल, पुलिस ने दबोचा
Comments are closed.