हरदोई: कॉपी लिंकहरदोई में बुधवार रात एंबुलेंस डिवाईडर से टकरा गई। वह मरीज को लेकर लखनऊ जा रही थी।हरदोई में एंबुलेंस डिवाइडर से टकराने से पांच लोग घायल हो गए। वह मरीज को लेकर लखनऊ जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरी एंबुलेंस से मरीज को लखनऊ भेजा। वहीं, हादसे में घायल पांचों को हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया ।घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के के लखनऊ चुंगी की है। यहां पर एक एम्बुलेंस डिवाइडर टकरा गई। बताया जाता है कि शाहाबाद के सिरोमन नगर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई थी। उसे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था। वहां से बुधवार रात उसे जिला अस्पताल हरदोई के लिए रेफर कर दिया गया। जहां से गंभीर हालत में चिकिसकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लखनऊ लेकर जा रहे थे।हरदोई में सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को ले जाती जेसीबी।पुलिस ने मरीज को दूसरी एंबुलेंस से भेजा लखनऊपुलिस ने बताया कि हरदोई-लखनऊ राज मार्ग पर अंधेरे में डिवाइडर से एम्बुलेंस टकरा गई थी। हादसे में एम्बुलेंस में सवार घायल मरीज के साथ लोगों को भी चोटें आईं। पहले से घायल व्यक्ति को दूसरी एम्बुलेंस से लखनऊ के लिए भेज दिया गया है। अन्य घायलों को जिला अस्पताल में इलाज कराया गया।
यह भी पढ़ें
6584300cookie-checkहाईवे पर एंबुलेंस डिवाइडर से टकराई, मरीज को लेकर जा रही थी लखनऊ
Comments are closed.