फतेहपुर; यूपी बोर्ड के 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। फतेहपुर जिले के चुरियानी गांव के रहने वाले किसान राम देव शुक्ला के बेटे बाल कृष्ण शुक्ला ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। 2020 में भी हाईस्कूल में यूपी में 10वां स्थान प्राप्त किया था। जिसके नाम से एक सड़क मुख्य मार्ग से उसके घर तक यूपी सरकार ने बनवाया था। गरीब किसान परिवार के यूपी टॉपर की कहानी हमारी भास्कर की टीम ने गांव जाकर देखी। जहां बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।420 मीटर की सड़क बनी है नाम सेयूपी बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बाल कृष्ण शुक्ला सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंश पुरम में 2019 में 9वीं कक्षा में एडमिशन लेकर पढ़ाई शुरू की। 2020 में हाईस्कूल में यूपी बोर्ड में 10वीं नंबर पर रहा। जिसके नाम से गांव में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना से 420 मीटर तक सड़क बनवाया गया था।बाल कृष्ण शुक्ला अपने परिवार के साथ।छात्र बाल कृष्ण ने बताया कि बाबा रमेश प्रसाद शुक्ला, पिता राम देव शुक्ला जो किसान है और मां शिव देवी शुक्ला बड़ी बहन कविता शुक्ला जो बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं। बहन ने पढ़ाई में बहुत साथ दिया। यूपी टॉपर ने बताया कि गांव से शहर कॉलेज 15 किलोमीटर रोज साइकिल से आना जाना होता था। बाल कृष्ण ने बताया कि वह आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करने के साथ दूसरे बच्चों को भी शिक्षा के मामले में प्रोत्साहित करने का काम करेंगे।10 बीघा जमीन के मालिक हैं पितायूपी टॉपर के किसान पिता राम देव शुक्ला ने बताया कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरे बेटे ने 2020 में हाई स्कूल यूपी टॉप किया था और इस बार इंटर की परीक्षा में यूपी में तीसरा स्थान प्राप्त किया।मेरी इक्षा है कि बेटा आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करें। प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि बच्चे की पढ़ाई में कुछ मदद हो जाये। क्योंकि 10 बीघा जमीन पर खेती कर परिवार चला रहे।

Comments are closed.