कोरबा, कोरबा जिले में कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में मौजूद उत्पाती हाथियों के दल ने बीती रात सिंदूरगढ़ गांव में भारी उत्पात मचाते हुए दो ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया जिससे प्रभावित ग्रामीण का परिवार बेघर हो गया है। सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और उतपात मचा रहे हाथियों को खदेड़ा तथा पीडि़त परिवार को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।मिली जानकारी के अनुसार पसान रेंज के डंगोरा व मैनीनख्खा क्षेत्र में 4 हाथी घूम रहें है। यह हाथी शुक्रवार की आधी रात सिंदूरगढ़ की बस्ती में पहुंच गये और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान हाथियों ने सुरेन्द्र सिंह श्याम व नरेन्द्र श्याम के घरों को निशाना बनाते हुए दरवाजा व दीवाल के बड़े हिस्से को तोड़ दिया इसकी सूचना में ही पसान रेंजर व अन्य कर्मियों को दी गई जिस पर वन अमला के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर हाथियों को खदेडऩे की कार्रवाई की गयी। अमले द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया हाथियों के जंगल जाने के बाद वन अमले ने सुरेन्द्र व नरेन्द्र श्याम के परिवार को सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाया। नुकसानी का आकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की गई।
यह भी पढ़ें
5504100cookie-checkहाथियों ने सिंदुरगढ़ में कहर बरपा कर दो परिवार को किया बेघर
Comments are closed.