झुुंझुनूं: नकलची को पकड़ाझुंझुनूं के सुल्ताना गांव में नारायणी देवी गर्ल्स कॉलेज में सोमवार को नकल करते हुए थर्ड ईयर फिजिक्स का स्टूडेंट पकड़ा गया। छात्र अपने हाथों पर और रुमाल पर प्रश्नों के जवाब लिखकर लाया था। सुबह की पारी में बीएससी थर्ड ईयर फिजिक्स का पेपर था। छात्र कपिल भी परीक्षा दे रहा था। इस दौरान आंतरिक फ्लाइंग ने जांच की तो परीक्षार्थी कपिल के हाथों पर प्रश्नों के जवाब लिखे हुए थे।इसके बाद जांच की गई तो उसके रूमाल पर भी सब्जेक्ट से सम्बन्धित काफी मेटर लिखा हुआ मिला। इसके अलावा परीक्षार्थी कपिल के पास काफी संख्या में पर्चियां भी मिली। कॉलेज के संचालक प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला बनाकर शेखावाटी यूनिवर्सिटी भेज दिया है।खबरें और भी हैं…
यह भी पढ़ें
5615200cookie-checkहाथों और रूमाल पर लिखे थे जवाब, फ्लाइंग ने दबोचा
Comments are closed.