इंटरनेशनल डेस्क: हिजाब के खिलाफ ईरान में हंगामा बरपा हुआ है। अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि महसा अमीनी की मौत के बाद विरोध प्रदर्शनों ने और रफ्तार पकड़ ली है। दुनियाभर से महिलाओं को समर्थन मिल रहा है। अब ईरान में जन्मी एक्ट्रैस और मॉडल एलनाज नोरौजी ने वीडियो अपलोड करके इस प्रोटैस्ट को सपोर्ट किया है।
नैटफ्लिक्स की सैक्रेड गेम्स सीरीज में भी काम कर चुकीं एलनाज ने वीडियो में एक-एक करके अपने सारे कपड़े उतार दिए। वीडियो की शुरूआत में वह बुर्का पहने नजर आती हैं। इस वीडियो के जरिए एलनाज ने हिजाब के खिलाफ जारी प्रोटैस्ट को अपना सपोर्ट देते हुए बताया कि महिलाएं अपनी इच्छा से जो पहनना चाहें, उन्हें वह पहनने की इजाजत होनी चाहिए।
Comments are closed.