पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पंजाब के प्रॉपर्टी डीलर व व्यापारी ने फर्जी हिमाचली प्रमाण पत्र बनवाकर करोड़ों रुपए की जमीन खरीद ली। DC सिरमौर ने शिकायत के आधार पर जिला राजस्व अधिकारी, तहसीलदार और पटवारी को तलब किया है।मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब निवासी परमजीत ने हिमाचल के फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर करोड़ों रुपए की जमीन खरीद ली। DC सिरमौर को जब मामले का पता चला तो उन्होंने राजस्व अधिकारी, तहसीलदार और पटवारी से मामले की रिपोर्ट देने को कहा है। यह भूमि अधिनियम की धारा के तहत गैर कानूनी है।सस्ते में जमीन खरीदकर महंगे में बेच रहेहिमाचल में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां लोग हिमाचल के फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे सस्ते में जमीन खरीदकर महंगे में बेच रहे है। ऐसे भूमाफियाओं व फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।
यह भी पढ़ें
5668000cookie-checkहिमाचल के पांवटा में जाली प्रमाण पत्र बनाकर करोड़ों रुपए की जमीन खरीदी
Comments are closed.