हिसार: जिसमें उतरने से किसानों की मौत हुई।हरियाणा के हिसार जिले के गंगवा गांव में मंगलवार रात साढ़े 10 बजे मेन सीवरेज लाइन में उतरे तीन किसानों में से दो किसानों की मौत हो गई है। एक किसान मदन का शव बुधवार अल सुबह ढाई बजे मिला, जबकि सतपाल की मौत रात को ही हो गई थी। जहरीली गैस के कारण दम घुटने से दोनों किसानों की मौत हुई।मृतक किसान मेन सीवरेज लाइन से खेतों को पानी दे रहे थे, परंतु अचानक पंपों में पानी आना बंद हो गया तो मेनहोल में मदन, सुनील, घोलू, सतपाल, संजीव एक- एक करके उतरे। मदन लापता हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने बाकी को निकाल लिया। सतपाल को निजी अस्पताल में ले जाया गया, परंतु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।किसान मदन लापता था, जिसकी तलाश जारी थी कि रात करीब ढाई बजे वह मिल गया। उसे निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच में ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सतपाल और मदन के शवों का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।यह है मामलागांव गंगवा में आजाद नगर की मेन सीवर लाइन गुजर रही है। इस लाइन पर गंगवा गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ठीक सामने पंप लगे हुए हैं। इस पानी का उपयोग किसान खेतों की सिंचाई के लिए करते हैं। रात करीब 8 बजे किसान पंपों से पानी निकाल रहे थे। कुछ देर बाद पंपों से पानी आना बंद हो गया। किसान मदन सिंह पंप के पाइप में आए कचरे को साफ करने सीवर लाइन मेनहोल में उतर गया, लेकिन उतरते ही वह बेहोश हो गया।उसे बचाने के लिए घोलू उतरा। उसके बाहर न आने पर सतपाल, सुनील और संजीव भी उतरे। उन्होंने घोलू और सतपाल को बाहर निकाला। सुनील ने अपने भाई संजीव को बाहर निकाला। सतपाल की गंभीर हालत के चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने सतपाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं देर रात ढाई बजे तक मदन की तलाश जारी रही। मदन मिल तो गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।

Comments are closed.