कर्नाटक | कर्नाटक में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। हुबली के बाहरी इलाके में एक यात्री बस और लारी की टक्कर हो गई। इससे सात लोगों की मौत हो गई। जबकि 26 लोग घायल हो गए। घटना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हादसा किस वजह से हुआ इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।पुलिस के मुताबिक, यात्री बस कोल्हापुर से बेंगलुरु जा रही थी, तभी आधी रात 12:30 से 1 बजे के बीच धारवाड़ की ओर जा रही एक लॉरी से टकरा गई जब बस चालक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था।

Comments are closed.