India vs England मैच आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इस मैच के दौरान पहला मौका होगा, जब कोई खिलाड़ी मैदान पर हेलमेट पर कैमरा लगाकर उतरेगा। इस मैच के दौरान इंग्लैंड के ओली पोप जब तक शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करेंगे, तब तक हेलमेट पर कैमरा लगाए रखेंगे। स्काइस्पोर्ट्स का यह नया इनोवेशन है, पहली बार इसका इस्तेमाल किसी टेस्ट मैच में किया जाना है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ज ने आधिकारिक तौर पर इसकी इजाजत दे दी है।इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग XI की घोषणा हो चुकी है। इंग्लैंड का प्लेइंग XI- एलेक्स लीस, जैक क्रॉले, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

Comments are closed.