बड़े सियासी ड्रामे के बाद आखिरकार महाराष्ट्र में सियासी संकट खत्म हो गया है, जिसके बाद अब सबकी नजर हैदराबाद में कल से शुरू हो रहे भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक में होगी। इस बैठक की शुरुआत आज से राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक के साथ होगी। इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शनिवार को शामिल होंगे। इस साल के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको देखते हुए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। यह बैठक हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगी, जिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े मंत्री व पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे। इस बैठक में हाल में आए राजनीति उतार-चढ़ाव के बारे में चर्चा होगी, साथ ही केंद्र सरकार के काम-काज सहित कई अन्य मुद्दों में चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें
6368600cookie-checkहैदराबाद में आज से शुरू हो रही BJP की कार्यकारिणी बैठक
Comments are closed.