भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 2 और 3 जुलाई को तेलंगाना के हैदराबाद में होगी। भाजपा की यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी साल के अंत में दो राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिनमें गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव को लकर चर्चा होगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। दो दिवसीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत पार्टी के सभी शीर्ष नेता इसमें हिस्सा लेंगे।राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, बैठक 2 जुलाई को शाम 4 बजे शुरू होगी और 3 जुलाई को शाम 5 बजे समाप्त होगी। बैठक के दौरान संगठनात्मक मामलों पर चर्चा की जाएगी और पार्टी के भविष्य के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। यह बैठक हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव शुरू होने से कुछ महीने पहले हो रही है, जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें
5627600cookie-checkहैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करेगी भाजपा
Comments are closed.