बाड़मेर: आरोपी युवक पाबूराम।बाड़मेर शहर के प्राइवेट हॉस्टल में एक युवक के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। कोतवाली ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने युवक का मेडिकल करवाकर बयान दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार 10 जून को पीड़ित युवक के परिजनों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी। 9 जून को पड़ोसी गांव के पाबूराम ने पीड़ित युवक को फोन करके बहला-फुसलाकर लालच देकर बाड़मेर बुलाया। प्राइवेट हॉस्टल के रूम में कुकर्म किया। फिर मोबाइल लेकर कोल्ड ड्रिंक्स लाने का कहा। पीड़ित युवक के मोबाइल से भाई को युवक के अश्लील फोटो भेजकर 5 हजार रुपए की डिमांड की। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट मामला दर्ज कर लिया। वहीं जांच डीएसपी आनंद पुरोहित कर रहे है।डीएसपी आनंद पुरोहित के मुताबिक कोतवाली में दर्ज मामले में युवक का मेडिकल करवाया गया। हॉस्टल के रूम का निरीक्षण किया गया। युवक के बयान लिए गए। जांच में कुकर्म होना पाए जाने पर आरोपी पाबूराम पुत्र सगराम निवासी बूल धोरीमन्ना को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का मेडिकल करवाया जाएगा। सीम व फोटो वायरल करने वाली बात की जांच की जा रही है।मोबाइल पर बात करके बुलाया आरोपी ने युवक से मोबाइल पर बात करके बहला-फुसलाकर कर धोरीमन्ना से बाड़मेर शहर में बुलाया। आरोपी शहर के प्राइवेट हॉस्टल में रुका हुआ था। वहां पर कमरें में आरोपी पाबूराम ने युवक के साथ कुकर्म किया।पीड़ित की मोबाइल सिम ले लीआरोपी ने पीड़ित की मोबाइल सिम ले ली और अपने मोबाइल में वॉट्सऐप डाउनलोड करके भाई व अन्य लोगों को मैसेज भेज दिए। फोटो वगैरा हटाने है तो 5 हजार रुपए देने पड़ेंगे। घटना के दूसरे दिन भाई ने कोतवाली में मामला दर्ज करवाया।
यह भी पढ़ें
5756800cookie-checkहॉस्टल के रूम में कुकर्म कर भाई से मांगे 5 हजार रुपए
Comments are closed.