उन्नाव: उन्नाव में लंबे समय से एक ही तहसील में तैनात पीसीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में डीएम ने फेरबदल किया है। डीएम ने मंगलवार देर रात तबादले की सूची जारी कर दो नवागत पीसीएस अफसरों को तहसील सर्किल में तैनाती दी है। एक पीसीएस अफसर का प्रमोशन एडीएम पद पर होने के बाद एआरओ पद पर तैनाती की है। जिलाधिकारी ने सभी को तत्काल प्रभाव से पदभार जॉइन करने के निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने उन्नाव की 6 तहसीलों में से 4 में तैनात पीसीएस अफसर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। हसनगंज तहसील में तैनात एसडीएम रामदत्त राम को उप जिलाधिकारी न्यायिक पुरवा पद पर तबादला किया है। एसडीएम अंकित शुक्ला को बांगरमऊ तहसील से स्थानान्तरित कर उप जिलाधिकारी हसनगंज के पद पर तैनाती दी है। विधानसभा चुनाव से पहले गैर जनपद से आये एसडीएम राम शकल मौर्य को तहसील सफीपुर से हटाकर सहायक अभिलेख अधिकारी और विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी उन्नाव के पद पर तैनाती दी है।उन्नाव में पांच एसडीएम के कार्यक्षेत्र में फेरबदल की जिलाधिकारी ने जारी की सूची।डीएम ने जारी की सूचीउन्नाव में गैर जनपद से आये नवागत एसडीएम शिवेंद्र कुमार वर्मा को उप जिलाधिकारी सफीपुर और पीसीएस उदित नारायण सेंगर को उप जिलाधिकारी बांगरमऊ के पद पर तैनाती दी है। इससे पूर्व एआरओ पद पर तैनात रहे एसडीएम शिव नारायण सिंह का तबादला शासन से अपर जिलाधिकारी न्यायिक जनपद भदोही हो गया था। डीएम द्वारा जारी किए गए तबादले के आदेश को तत्काल प्रभाव से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Comments are closed.