अंजना पाराशर लोकनिर्माण और रक्षा धनगर बनी खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग की सभापति, पूर्व पार्षदों में लोकेश मराठा को मिला स्थान
हरदा: नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष भारती कमेडिया ने गुरुवार को पीआईसी का गठन किया है। जिसमें पहली बार पार्षद बने 6 नए चहरों व एक पूर्व में भी पार्षद रह चुके, वर्तमान पार्षद को पीआईसी में स्थान दिया गया है।नगरीय निकाय चुनाव में पहले दिन से अध्यक्ष की दौड़ में शामिल नव निर्वाचित पार्षद आशा मीणा को भी विभाग मिला है। राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो भाजपा ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की दौड़ में शामिल पार्षदों को पीआईसी के गठन में प्राथमिकता दी है। उन्हें विभागों का सभापति बनाकर संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है।नपाध्यक्ष कमेडिया ने सीएमओ को दिए पत्र में बताया कि वार्ड नं 11 की पार्षद अंजना संदीप पाराशर को आवास, पर्यावरण व लोक निर्माण विभाग का सभापति, वार्ड नं 7 के पार्षद लोकेश राव मराठा को जल कार्य विभाग, आशा अमर सिंह मीणा को स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग, वार्ड नं 28 की पार्षद विजयश्री नर्मदा प्रसाद चौरसिया को राजस्व व बाजार विभाग का सभापति बनाया है।वार्ड नं 3 की पार्षद रक्षा मुन्नालाल धनगर को खाघ नागरिक आपूर्ति, पुर्नवास व नियोजन विभाग, वार्ड नं 17 की पार्षद बिंदु विनोद गुर्जर को शिक्षा, महिला व बाल कल्याण विभाग और वार्ड नं 18 की पार्षद कैलाश देवीसिंह सांखला को विधि व सामान्य प्रशासन विभाग का सभापति बनाया गया है। इस प्रकार से पीआईसी में शामिल कुल 7 समितियों में छह में महिलाओं को और एकमात्र समिति में पुरुष पार्षद को स्थान दिया गया है।पूर्व की पार्षदों को नहीं मिला स्थाननगर पालिका परिषद में पिछले चार बार से वार्ड नं 6 से जीतने वाले पार्षद अनिता राठौर, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष व पिछले दो बार से पार्षद रही अनिता अग्रवाल, पार्षद मनोज महलवार और ओम मोरछले को पीआईसी में कोई स्थान नहीं मिला है। उधर गठन को लेकर भाजपा पार्षदो में असंतोष सामने आ सकता है।

Comments are closed.