भारतीय अंडर-19 विमेंस टीम ने T20 विश्व कप 2025 की जीत के साथ शुरुआत की है भारत ने वेस्टइंडीज को करारी मात दी है। भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया है। इस मैच में आयुषी शुक्ला, जोशिता वीजे और सनिका चालके ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
इनके अलावा भारतीय टीम से जी. कमलिनी और परुनिका सिसोदिया ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपनी जीत से शानदार आगाज किया है।
भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी
दरअसल, इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की। भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज की टीम मात्र 44 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। कप्तान समर रामनाथ ने केवल तीन रन बनाए, जबकि वेस्टइंडीज की ओपनर एसा कैलेंडर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके साथ ही केनिका कैसर ने मात्र 15 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया। भारत की ओर से जोशिता वीजे ने शानदार गेंदबाजी की, जिसके चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया। जोशिता ने 5 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
आयुषी शुक्ल की शानदार गेंदबाजी
वहीं, भारतीय टीम की ओर से आयुषी शुक्ला ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में मात्र 6 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। आयुषी ने इससे पहले भी अंडर-19 सीरीज में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी उनके प्रदर्शन को लेकर उत्सुकता देखी जा रही थी। पहले ही मैच में आयुषी शुक्ला ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा, उन्होंने चार ओवरों में से एक मेडन ओवर भी फेंका। परुनिका सिसोदिया ने भी 2.2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मात्र 4.2 ओवरों में मैच जीत लिया।

Comments are closed.