
पंजाब के फगवाड़ा पुलिस ने एक अंतरराज्यीय स्नैचिंग गैंग के दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक सोने का मंगलसूत्र, तीन सोने की चेन और एक चोरी की बाइक भी बरामद की हैं। पुलिस लाइन कपूरथला में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि इनका अंतरराज्यीय गैंग है, जोकि कई राज्यों में सक्रिय हैं। दोनों आरोपियों पर पंजाब में 10 स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं, जबकि अन्य राज्यों में 26 मामले दर्ज हैं। वहीं, एसएसपी ने यह भी बताया कि यह गैंग यूपी के श्यामली क्षेत्र से संबंधित है। इनके गैंग पर विभिन्न राज्यों में 76 मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है। इस दौरान पूछताछ में कई और भी बड़े खुलासे होने के आसार हैं।

Comments are closed.