लखनऊ: यूपी में शराब के शौकीन आज जाम नहीं छलका पाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर पहली बार प्रदेश में शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही लाइसेंसी भांग की दुकानें भी रविवार को बंद रहेंगी।हर साल 26 जून को नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस अवसर पर बहुत बड़ा जागरूकता अभियान चलाता है। अभी तक यह दिवस NCB तक सिमटा हुआ था। लेकिन इस बार आबकारी विभाग भी इसके सहयोग के लिए आगे आ रहा है। इसलिए रविवार को ड्राई डे घोषित किया गया है।सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे मयखानेअपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने बताया कि रविवार को नारकोटिक्स विभाग नशीली दवाओं के दुरुपयोग व इसके अवैध व्यापार के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाएगा। आबकारी विभाग भी इसे समर्थन दे रहा है। इसके चलते राज्य की सभी शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी। उन्होंने बताया भांग की दुकान भी पूरे दिन के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया है।

Comments are closed.