अंबाला: हरियाणा के अंबाला कैंट में बाइक सवार 2 बदमाश गाड़ी का शीशा तोड़कर 5 लाख रुपए कैश ले उड़े। वारदात अंबाला-जगाधरी नेशनल हाईवे पर स्थित ढिल्लो पेट्रोल पंप के पास की है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।HDFC बैंक से 5 लाख रुपए कैश लेकर निकला था दर्शन सिंहमिली जानकारी के मुताबिक, गांव लौहगढ़ अंबाला सिटी निवासी दर्शन सिंह पुत्र राम सिंह अंबाला कैंट के निकलसन रोड पर स्थित HDFC बैंक से पूजा विहार निवासी कारोबारी नीरज शर्मा का 5 लाख रुपए निकलवाने आया था। यहां से कैश लेने के बाद वह ढिल्लो पेट्रोल पंप पर तेल लेने गया था। यहां से वापस लौटते वक्त बाइक सवार 2 बदमाशों ने उसका पीछा किया।गाड़ी का तोड़ा शीशा, ले उड़े 5 लाख से भरा बैगबताया गया कि दर्शन सिंह पेट्रोल पंप पर एक बोलत में तेल डलवा रहे थे। इसी बीच पीछे से बाइक सवार 2 बदमाश आए और गाड़ी का शीशा तोड़कर 5 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। अंबाला कैंट थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच साक्ष्य जुटाए और मामले की जांच में जुट गई।

Comments are closed.