अंबाला में भीषण गर्मी को लेकर जनमानस का बुरा हाल है। दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक पहुंच रहा है मगर अभी तक स्कूलों का अवकाश नहीं किया। इससे अभिभावकों में भी रोष दिख रहा है। वहीं दूसरी तरफ गर्मी को लेकर प्रशासन ने सोमवार को एडवाइजरी जारी की है। अंबाला के डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि कि गर्मी के मौसम में हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़े हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है, खासकर धूप में घूमने वालों, खिलाडिय़ों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है।

Comments are closed.