
सूरज पंचोली
सूरज पंचोली ने भले ही बतौर एक्टर सिर्फ चार फिल्में और बतौर सहायक निर्देशक दो फिल्में की हों। लेकिन, एक्टर सूरज को फिल्म जगत में आए हुए लगभग 15 साल हो गए हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को एक सीमित दायरे से कॉर्पोरेट इंडस्ट्री में बदलते देखा है। उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखा है। अब इसी बारे में बात करते हुए उन्होंने कई खुलासे किए। एचटी से बातचीत में बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली ने कुछ साल में हुए बदलाव और सोशल मीडिया से मिल रहे स्टारडम पर खुलकर बात की।
सूरज पंचोली को दूसरे एक्टर से क्यों होती है जलन
एक्टर खुद को एक सोशल मीडिया यूजर समझाते हैं न की एक्सपर्ट क्योंकि उन्हें लगाता है कि उनकी पीढ़ी के हर सितारे को इसे चलना और मैनेज करना आता है। पर उन्हें उतना नहीं पता है। इस पर चर्चा करते हुए सूरज पंचोली ने कहा, ‘अगर यह मेरे ऊपर होता, तो मेरे पास सोशल मीडिया नहीं होता। ऐसे बहुत से अभिनेता हैं, जिनके पास सोशल मीडिया नहीं है और मुझे उनसे बहुत जलन होती है।’ आगे सूरज हंसते हुए कहते हैं, ‘लेकिन, आपके बैंक में जितनी रकम है उससे सब कुछ मैनेज किया जा सकता है, कम से कम आपकी विजिबिलिटी तो हो सकती है और इसी कारण लोग आपकी इज्जत करते हैं। उन्होंने यह भी कहा, ‘हर कोई ऐसा कर रहा है।’ सूरज ने कहा कि वह इस बात की सराहना करते हैं कि युवा अभिनेता किस तरह सोशल मीडिया और पीआर का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं। एक्टर का कहना है, ‘वे बहुत होशियार हैं। काश मैं भी ऐसा सोचता। मेरे जैसे लोग डैमेज कंट्रोल कर सकते हैं, लेकिन बस इतना ही। मेरे बारे में लोगों की धारणा के अनुसार, पहले काम तो करूं… फिर कुछ सोच सकता हूं।’
सोशल मीडिया से स्टारडम को खतरा
अक्सर इस बात पर बहस होती रही है कि सोशल मीडिया के प्रसार ने सुपरस्टार का स्टारडम खत्म कर दिया है क्योंकि अब कुछ भी सीक्रेट नहीं बचा है। जब उनसे पूछा गया कि सुपरस्टारडम खत्म हो रहा है क्या? तो सूरज ने कहा, ‘सुपरस्टार जितने मेहनती लोग भी हैं। लेकिन, सोशल मीडिया ने अब सब कुछ इतना आसान बना दिया है। अगर यह नहीं होता, तो लोग अभी भी सुपरस्टार होते। अब कोई रहस्य नहीं है और इसके बिना कुछ भी नहीं है। सब कुछ जल्दी मिल रहा है। पहले बिरयानी सिर्फ ईद पर मिलती थी। अब, एक क्लिक में सब कुछ घर बैठे मिल रहा है।’ बता दें कि सूरज को हाल ही में ‘केसरी वीर’ में देखा गया था, जो एक पीरियड ड्रामा था।

Comments are closed.